Advertisement
KCG

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खैरागढ़ द्वारा निर्यात संवर्धन और पीएमएफएमई योजना पर जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई छ.ग. द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला निर्यात संवर्धन समिति एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की जिला स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने की। बैठक में महाप्रबंधक प्रणय बघेल, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, सहायक संचालक उद्यानिकी रवीन्द्र मेहरा, नाबार्ड जिला प्रबंधक हर्ष देशमुख, मछली पालन विभाग के सहायक संचालक प्रदीप भोले, एसआरएलएम जिला कार्यक्रम प्रबंधक उमेश कुमार तिवारी, कृषि महाविद्यालय छुईखदान के डीन डॉ.अविनाश गुप्ता, प्राध्यापक डॉ.बी.एस. असाटी, लीड बैंक प्रबंधक आशीष सरादे, स्वर्ण उपज महिला कृषक उत्पादक संगठन के सीईओ आकाश कुड़ापा, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. असलम मेमन और स्व-सहायता समूह पद्म जय मां गायत्री की सचिव श्रीमती सुनीता वर्मा उपस्थित रहे। बैठक में वर्चुअल माध्यम से डीजीएफटी नागपुर की सहायक निर्देशक स्नेहल ढोके ने भाग लिया। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट एस एक्सपोर्ट हब योजना के तहत एक से अधिक उत्पादों के चयन की अनुमति की जानकारी दी। जिले से चना, सोयाबीन, चावल, अरहर, मूंग, मुनगा एवं कपास जैसे उत्पादों के निर्यात की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने भारत सरकार की विभिन्न निर्यात संवर्धन योजनाओं, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, डाक विभाग, ए पी ई डी एवं एम एस एम ई से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी।बैठक में महाप्रबंधक प्रणय बघेल द्वारा पीएमएफएमई के तहत चना को ओडीओपी उत्पाद के रूप में चयनित किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसे समिति ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया। यह चयन जिले में चना उत्पादन की प्रचुरता और इसकी विपणन क्षमता को ध्यान में रखते हुये किया गया। बैठक में जैविक उत्पादों के निर्यात की संभावनाओं को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभाग आपसी समन्वय के साथ निर्यात योग्य उत्पादों की सूची तैयार करें और आगामी बैठक में उस पर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page