आमनेर, पिपरिया और मुस्का नदी का जल सूखा, बांध से पानी छोड़ने विक्रांत ने की पहल

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समय पर पानी छोड़ने की मांग
रानी रश्मि देवी जलाशय से नदियों में पानी आने से बढ़ेगा जलस्तर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आमनेर, पिपरिया और मुस्का नदी का जल सूख जाने से क्षेत्र में निस्तार जल को लेकर संकट बढ़ गया है। इस समस्या को लेकर जनहित में लगातार मीडिया में भी खबरों का प्रकाशन किया गया है। अब इस समस्या के समाधान को लेकर बांध से पानी छोड़ने जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पहल की है। श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समय पर पानी छोड़ने की मांग रखी है। ज्ञात हो कि रानी रश्मि देवी जलाशय से नदियों में पानी आने से जलस्तर बढ़ेगा और क्षेत्र वासियों को आवश्यक निस्तार जल की उपलब्धता हो पाएगी। वर्तमान में भीषण गर्मी से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपम्प के सहारे पेयजल आपूर्ति बंद होने की कगार पर है वही मई-जून जैसे हालात मार्च महीने में ही दिखने लगे हैं जिससे तालाब सूख गये हैं व ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक पानी के लिये समस्या लगातार सामने आ रही है। इस भयावह स्थिति को देखते हुये जिपं. उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने जहां ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त की राशि जारी करवाई है वहीं अब क्षेत्रवासियों की मांग और खैरागढ़, छुईखदान सहित गंडई क्षेत्रो में घटते जलस्तर की समस्या को देखते हुये इसके समाधान के लिए पहल की है। श्री सिंह ने बताया कि लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन पेयजल व निस्तारी की समस्या लेकर उनके पास पहुँच रहे हैं वहीं नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नदियों में पानी नही होने के चलते मवेशियों को पीने के लिये पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। इस समस्या से निपटने के लिये श्री सिंह ने जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता से दूरभाष में सम्पर्क करके रानी रश्मि देवी जलाशय (छिंदारी बांध) से पानी छोड़ने की बात कही है। जिस पर अधिकारियों ने छिंदारी बांध से पानी छोड़ने के लिये तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि छिंदारी बांध से पानी छोड़ने पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के नदियों में पानी मिलना शुरू हो जाएगा और भू-जल स्तर बढ़ने से निस्तारी तालाब भी भरे जा सकेंगे जिससे गर्मी में हो रही पेयजल व निस्तारी की समस्या से निजात मिल पायेगी।