Advertisement
Uncategorized

माईलस्टोन पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। संस्कृति से सफलता की थीम पर आयोजित माईलस्टोन पब्लिक स्कूल खैरागढ़ का वार्षिक उत्सव शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा उपस्थित रही वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय संचालक विक्रांत सिंह, नीरज बाजपेयी, श्रीमती सोनल बाजपेयी, नरेन्द्र जैन, अभय जैन, प्रमोद सालेचा, मनीष पारख, दीपक जैन एवं श्रीमती रेणू बाजपेयी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संचालक नीरज बाजपेयी द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित की। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की मनभावन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय बना दिया।

कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों ने देश की विभिन्न सभ्यताओं को नृत्य के माध्यम से मंचित कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया इसके बाद छात्रों ने नौ देवियों के नौ स्वरूप, छत्रपति शिवाजी के शौर्य, तथा एकता में अनेकता की थीम पर उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किए।

छात्रों ने नाटकों की भी भावनात्मक प्रस्तुति दी और ओल्ड इज होम नाटक में वृद्धजनों के जीवन की भावनात्मक झलक दिखी वहीं बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दे पर एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति दी गई। जन्माष्टमी पर आधारित श्रीकृष्ण के बालरूप व छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण रहीं पहलगाम आतंकी हमले की स्मृति में ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति व फिट इंडिया थीम तथा महाभारत की द्रौपदी पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि विद्यालय के संचालक को उपराष्ट्रपति के हाथों भामाशाह पुरस्कार मिला है और उसी विद्यालय के मंच पर आकर वे स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को उत्कृष्ट और सराहनीय आयोजन के लिए बधाई दी।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रफुल्ल चरण नायक ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और विभिन्न कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के हाथों प्रमाणपत्र एवं मेडल प्रदान किए गए साथ ही वर्ष 2024-25 की कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले तीन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

विद्यालय संचालक नीरज बाजपेयी ने कहा कि माईलस्टोन पब्लिक स्कूल हर वर्ष सफलता की नई ऊँचाइयों को छू रहा है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा, उन्होंने स्कूल की सकारात्मक गतिविधियों पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि हम और बेहतर करने का सतत प्रयास करते रहते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page