6 साल से बच्चों को नहीं पढ़ा रहे शिक्षक को हटाने कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

देवरचा में पदस्थ शिक्षक की ग्रामीणों ने की शिकायत
शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग

बीईओ से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीण नाराज
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के वनांचल में स्थित ग्राम देवरचा के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी सूरजभान ठाकुर की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उक्त शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की है। कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि सूरजभान ठाकुर 2016 से उक्त स्कूल में पदस्थ है तथा वर्तमान में सीएससी पद पर कार्यरत है। लगभग 6 वर्षों से स्कूल की एक भी कक्षा में पढ़ाई का कार्य नहीं हुआ है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षक को कुछ भी कहने पर वह अपने सीएससी पद का रौब दिखाता है अपने अधीनस्थ कर्मचारी, स्कूली बच्चों एवं ग्रामवासियों पर बेजा दबाव बनाता है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले ग्रामवासियों द्वारा उक्त शिक्षक की शिकायत बीईओ कार्यालय में की गई थी परंतु उच्च अधिकारी के द्वारा इस मामले में कोई सार्थक कार्यवाही नहीं की गई जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है। समस्त ग्रामवासी एवं पालकगण शिक्षक ठाकुर के व्यावहार से दुखी एवं पीड़ित हैं। कई बार समझाने के बाद भी वह बच्चों को नहीं पढ़ाने की बात कहता है। बच्चों के भविष्य से जुड़े इस गंभीर मामले को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द शिक्षक सूरजभान ठाकुर को देवरचा स्कूल से हटाकर अन्यत्र किसी स्कूल में स्थानांतरण करने मांग की है और किसी अच्छे शिक्षक को यहां पदस्थ करने की मांग की गई है।