KCG
ट्रैफिक व्ययवस्था का जायजा लेने निकली एसपी अंकिता शर्मा, नियमों की अनदेखी कर स्टेट हाइवे में चल रही बस पर हुई चालानी कारवाई

पुलिस ने कहा जिले में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों की अब खैर नहीं
बेलगाम बस चालक के विरुद्ध काटा गया 5000 रुपए का चाल
जल्द ही हो सकती है परिवहन, परमिट धारियों को समीक्षा बैठक
अनियंत्रित ट्रैफिक दबाव के कारण स्कूली बच्चों और महिलाओं सहित पैदल यात्रियों को होती है परेशानी
पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर से मनमानी करने वाले बस परिचालकों में मचा हड़कंप
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शुक्रवार को जिले के पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था की जायजा लिया. इस दौरान सड़कों पर मोना कंपनी के बस चालक व परिचालकों की मनमानी चरम पर थी, मनमानी करते कहीं भी बस खड़ी कर यात्री भरने और उतारने, लेट लतीफी के चक्कर में सवारियों और रोड में चल रहे दूसरे वाहनों की परवाह करे बगैर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाए जाने से तत्काल एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर मोना बस सर्विस पर तत्काल 5 हजार रूपयें की चालानी कार्यवाही किया गया. इस प्रकार की मनमानी और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर लगातार कार्यवाही करने का भरोसा भी एसपी ने दिया. साथ ही ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक चर्चा एवं उपाय करने की बात भी उनके द्वारा कही गई हैं.