Advertisement
शिक्षा

मुढ़ीपार स्कूल में पौधारोपण कर छात्रों को बांटी गई सायकल

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. हायर सेकंडरी स्कूल मुढ़ीपार में अतिथियों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण कर छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति एवं जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, पंडादाह मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिन्हा, जनपद सदस्य तोप सिंह राजपूत, खैरागढ़ बीईओ सुश्री नीलम राजपूत, पूर्व जनपद अध्यक्ष टिलेश्वर साहू, महामंत्री गोरेलाल वर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा छात्रों के साथ मिलकर स्कूल परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जिसके बाद स्कूल की पात्र छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर खुमान देशलहरे, सुनील जैन, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम सिन्हा, बिसेसर साहू, सचिव भागवत साहू, टीकम साहू, खेम सिन्हा, संतोष सिन्हा अध्यक्ष एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकगण तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page