ब्राइट स्पार्क एकेडमी में इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा प्रतियोगिता का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ब्राइट स्पार्क एकेडमी में इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमा निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में न केवल विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बल्कि उनके माता-पिता ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए परंपराओं और आधुनिक दृष्टिकोण का समन्वय स्थापित करना था। प्री-प्राइमरी वर्ग के नन्हें-मुन्नों ने अपनी मासूम कल्पनाओं से आकर्षक प्रतिमाएं तैयार की वहीं पहली बार पिता भी प्रतियोगिता में प्रतिभागी बने और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रतिभागियों ने मिट्टी और

प्राकृतिक रंगों का उपयोग कर गणेश प्रतिमाओं को जीवंत स्वरूप प्रदान किया। निर्णायकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय की संचालिका हरप्रीत कौर सूरी ने इस अवसर पर कहा पर्यावरण के साथ संतुलन बनाते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा को आकार देना और उसे रंगों से सजाना एक अनूठी कला है जो आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की संचालिका हरप्रीत कौर सूरी के साथ एचओडी अमिता श्रीवास्तव, एकता यादव सहित पूरा स्टाफ सक्रिय रहा। प्रतियोगिता ने न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों को भी कलात्मकता और आनंद की अनोखी अनुभूति कराई।

Exit mobile version