बोलेरो व ट्रक के बीच जोरदार ठोकर, तीन लोग हुये घायल

दाऊचौरा मोड़ के पास हुआ हादसा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शनिवार की मध्यरात्रि तकरीबन 12 बजे दाऊचौरा मोड़ के पास बोलेरो व ट्रक के बीच जोरदार भिडं़त हो गई जिससे बोलेरो में सवार तीन लोग घायल हो गये. जानकारी अनुसार शनिवार की रात राजनांदगांव की ओर से बोलेरो क्र.सीजी 27 एल 4737 में 9 लोग सवार होकर आ रहे थे वहीं दूसरी ओर डोंगरगढ़ की ओर से 16 चक्का ट्रक क्र.एमएच 40 सीडी 8129 रायपुर जाने निकला था जो दाऊचौरा टेम्पो चौक में गाड़ी मोड़ रहा था इसी दौरान बोलेरो वाहन के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये ट्रक में जा घुसा. बोलेरो वाहन की ठोकर से ट्रक का एक पहिया फट गया वहीं डीजल टंकी भी फुट गई वहीं बोलेरो में सवार 9 लोगों में से 3 लोगों को गंभीर चोट आयी है. दुर्घटना के तुरंत पश्चात राहगीरों के द्वारा 112 को मामले की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों का त्वरित उपचार किया वहीं गंभीर रूप से घायल सुखनाथ सोरी पिता दुखु सोरी उम्र 50 साल को उच् च उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया. पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है वहीं ट्रक व बोलेरो को जप्त कर लिया है.