बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही उड़नदस्ता टीम ने जिले के परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

नकल रोकने कलेक्टर ने किया कर उड़न दस्ता टीम का गठन
12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान डीईओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में हायर सेकेंडरी की सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा शनिवार 1 मार्च से प्रारंभ हो गई है। परीक्षा के सफल संचालन के लिये कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के द्वारा उड़नदस्ता की चार टीम गठित की गई है जिनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिये जिला स्तर पर 2 टीम तथा विकासखंड स्तर पर 2 टीम बनाई गई है। जिला स्तरीय दल क्र.01 में दल प्रभारी डीईओ लालजी द्विवेदी हैं वहीं सहायक में सहायक संचालक डॉ.रश्मि खरे, श्रीश कुमार पाण्डेयजी, आत्माराम साहू व श्रीमती पायल मेश्राम हैं। दल क्र.02 में दल प्रभारी उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी व सहायक में सहायक संचालक उद्यानिकी रविंद्र कुमार मेहरा, एबीईओ किशोरी लाल अमेला व श्रीमती अनामिका ठाकुर हैं। इसी तरह विकासखंड स्तर पर दल क्र.03 में एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार खैरागढ़ श्रीमती मोक्षदा देवांगन, बीईओ खैरागढ़ श्रीमती नीलम राजपूत व नायब तहसीलदार मोहनलाल झरिया को नियुक्त किया गया हैं वहीं दल क्र.04 में एसडीएम छुईखदान-गंडई रेणुका रात्रे, छुईखदान तहसीलदार श्रीमती नेहा ध्रुव, बीईओ छुईखदान रमेन्द्र कुमार डड़सेना व प्रियंका ठाकुर की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में बनाये गये है कुल 42 परीक्षा केंद्र
जिले में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी शामिल है, प्रत्येक केंद्र में केन्द्राध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है। सभी केंद्राध्यक्षों को माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्देशानुसार परीक्षा को सफल बनाने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दी गई है।
मुस्तैद रहा प्रशासन, पहले दिन नहीं मिला कोई नकलची
पहले दिन 1 मार्च को प्रत्येक परीक्षा केंद्र में कक्षा 12वीं के हिंदी विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल प्रकरण की शिकायत नहीं मिली है।
जिले में 12वीं के कुल 3757 परीक्षार्थी, 34 ने नहीं दी परीक्षा
जिले में 12वीं बोर्ड के कुल परीक्षार्थियों की संख्या 3757 है जिसमें 3723 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 34 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। प्रथम दिन जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ठेलकाडीह, बढ़ईटोला, मदराकुही, जालबांधा व हाईस्कूल अमलीपारा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।