बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों को विद्यार्थी परिषद ने दी श्रद्धांजलि

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुये 8 जवानों को विद्यार्थी परिषद इकाई खैरागढ़ ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दुखद घटना पर विद्यार्थियों ने शोक व्यक्त करते हुये शहीदों को नमन किया और उनके परिवारों को संबल देने की प्रार्थना की। विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाहक प्रदीप सिंह, विद्या भारती के श्रीराम यादव, विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रितिक कंदरा, नगर सहमंत्री हर्ष वर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गुलशन भगत, जीतेश बिसेन, चित्रसेन साहू, उत्कर्ष बघेल, कुनाल साहू, फालेंद्र वर्मा, गजेंद्र वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुये देश की सेवा में उनके योगदान को सलाम किया। इस अवसर पर शहीदों की आत्मा के शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा गया।