
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एस.आई.आर. अभियान के दौरान मतदाता सूची से नाम काटे जाने को लेकर उठे विवाद के बीच निर्वाचन विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर स्थिति स्पष्ट की है। विभाग ने साफ कहा है कि बिना पर्याप्त आधार और वैध दस्तावेजों के किसी भी मतदाता का नाम सूची से विलोपित नहीं किया जाएगा। ज्ञात हो कि मुस्लिम समाज खैरागढ़ के अध्यक्ष एवं शहर के मुस्लिम नागरिकों ने 21 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 73 के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर वार्डों में नाम कटने की फर्जी शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। आवेदन में कहा गया कि वे पीढ़ियों से यहां निवासरत हैं और केवल झूठी शिकायतों के आधार पर उनके नाम मतदाता सूची से न हटाए जाएं। इसी तरह नगर पंचायत छुईखदान क्षेत्र के कुछ मुस्लिम आवेदकों ने भी तहसीलदार छुईखदान एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को आवेदन सौंपकर नाम यथावत रखने की मांग की। इस पूरे मामले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हर दावा और आपत्ति का परीक्षण नियमानुसार किया जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि बिना ठोस दस्तावेजी प्रमाण के किसी भी मतदाता का नाम नहीं हटाया जाएगा और इस संबंध में आवेदनकर्ताओं को भी अवगत करा दिया गया है।