अपहृत नाबालिग बालिकाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

छुईखदान पुलिस ने की कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान थाना क्षेत्र में अपहृत हुई दो नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी अनुसार एक मामले में प्रार्थी ने 13 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे उसकी नाबालिक लडक़ी उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताए निकली है और 10 दिन बाद भी घर वापस नहीं लौटी है वहीं दूसरे मामले में एक अन्य प्रार्थी ने 9 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 3 अप्रैल की दोपहर करीब 1 बजे उसकी नाबालिक लडक़ी उम्र 15 वर्ष रिश्तेदार के घर से बिना बताये कहीं चली गई है.

दोनों ही मामले में कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर कही ले गया है की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में धारा 363 भादंस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था. मामले में एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डे एवं एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना छुईखदान से निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो टीम बनाकर दोनों नाबालिक बालिका को मंगलवार 6 दिसंबर को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान, सउनि रामनरेश आडिल, मुरली सिंह बघेल, प्रआर कमलेश श्रीवास्तव, मप्रआर शिमला उसारे, आरक्षक विनोद पोर्ते, सुशील पैंकरा, देवलाल धु्रव, उदय बरेठ व झमित ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही.