बारिश और कीट संक्रमण से बर्बाद हुई फसलें – राहत के लिए किसानों ने प्रशासन से लगाई गुहार

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। प्राकृतिक आपदा, अनियमित वर्षा और फसल रोगों से परेशान सैकड़ों किसान सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने शासन से फसल बीमा राशि, नुकसान भरपाई और कृषि ऋण माफी की मांग की। किसानों ने बताया कि वे सभी पैलीमेटा सोसायटी के पंजीकृत किसान हैं और हर वर्ष खाद-बीज एवं ऋण लेकर खेती करते हैं। इस वर्ष लगातार बारिश, कीट संक्रमण और रोग प्रकोप के चलते धान सहित अन्य फसलों की पैदावार बुरी तरह प्रभावित हुई है। फसल उपचार पर खर्च करने के बावजूद उत्पादन लगभग शून्य रहा, जिससे अब ऋण चुकाना असंभव हो गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि कृषि विभाग के अधिकारियों से सर्वे कराकर नुकसानग्रस्त फसलों का मुआवजा तय किया जाए फसल बीमा की राशि शीघ्र किसानों के खातों में जमा कराई जाए तथा इस वर्ष का समस्त कृषि ऋण माफ किया जाए। इस दौरान ग्राम ठाकुरटोला, भदेरा, सिंगारपुर, बेलगांव, सुकतरा, डंडूटोला, तुमड़ादाह सहित 36 से अधिक गांवों के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो वे शासन-प्रशासन के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने बताया कि चक्रवाती तूफान और खराब मौसम के कारण फसलों को नुकसान होने की जानकारी मिली है। कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बीमा कंपनी को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय वर्मा, जनपद सदस्य प्रेमलाल साहू, किसान नेता, पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Exit mobile version