प्रसिद्ध नथेला मंदिर में होगा आयोजन
बाजार अतरिया में होगा नथेला महोत्सव का आयोजन
भजन गायक मास्टर सुनील सिहोरे देंगे प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज/ बाज़ार अतरिया. 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारम्भ के साथ हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के दौरान देवी की विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है. केसीजी जिले के विभिन्न मंदिरो में आस्था के ज्योत भी जलाते है. खैरागढ़ स्थित बाजार अतरिया के नथेला मंदिर व शीतला मंदिर में परम्परानुसार इस वर्ष भी आस्था के दीप जलेंगे. श्री नथेला मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल बाजार अतरिया में नवरात्र पर्व में वृहद् रूप से नथेला महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी नवरात्र के पावन अवसर पर नथेला महोत्स्व का आयोजन 15 अप्रैल रखा गया जिसमे छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार जस गायक मास्टर सुनील सिहोरे ”शंकर भोला भंडारी फ्रेम” अपने टीम के साथ का कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. इसके आलावा छत्तीसगढ़ के जानेमाने कलाकार इन्द्राणी वर्मा, सुमन टंडन व दिनेश वर्मा के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. जिसकी तैयारी समिति ने द्वारा की जा रही है. यहाँ के मंदिर में हर साल ज्योति की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस साल श्रद्धालु के द्वारा 342 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की गई है. मान्यता यहाँ जो भी भक्त मनोकामना दीप प्रज्वलित करते है भगवान नथेला उनकी हर मनोकामना पूरी करते है. बता दे कि जस जगराता का कार्यक्रम 15 अप्रैल को शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके आलावा इस दिन मेला, झूला, व सेल्फी जोन आकर्षण का केंद्र रहेगा, वही अष्टमी 16 अप्रैल को रात्रि में ज्योति विसर्जन का कार्यक्रम होगा.