बाजार अतरिया में डिजिटल जीर्णोद्धार किसान कक्ष का शुभारंभ
डिजिटल किसान कक्ष का लोकार्पण एक ऐतिहासिक कदम- सचिन बघेल
नवाज़ खान ने सहकारिता विभाग को अवैध उगाही का अड्डा बना लिया था- विक्रांत सिंह
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. स्थानीय सेवा सहकारी समिति में एकमात्र डिजिटल जीर्णोद्धार किसान कक्ष का विधिवत लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष बिसेसर साहू, मंडल प्रभारी विकेश गुप्ता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष आयश सिंह बोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकुमार सेन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य टीकम वर्मा, भाजपा नेता राजेंद्र ताम्रकार की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ जहां किसानों को संबोधित करते हुये सचिन सिंह बघेल ने कहा कि बाजार अतरिया में किसान कक्ष का लोकार्पण अपने आप में एक उपलब्धि है। संस्था में अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने का फायदा जरूर मिलता है। जिले के 222 समिति में सरकार ने प्राधिकृत अधिकारी बनाये है। पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन हुआ है। पूरे भारत में सहकारिता विभाग कम्युट्राइजेशन होने से किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की संभावनाएं नहीं रहेगी और सभी काम पारदर्शिता के साथ होगा। सहकारिता विभाग ऐतिहासिक दौर में प्रवेश किये हैं किसी भी प्रकार से फ्रॉड से बचने के लिये सहकारिता विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा। सरकार हर तरह से किसानों की चिंता कर रही है और सोसाइटी के माध्यम से शेयर होल्डर को लाभांश मिल सके इसके लिये हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये जिला सहकारी बैंक को डिजिटल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए सहकारिता को पूरे भारत में सबसे बड़े बैंक के रूप में जाना जाता है। आगे विक्रांत सिंह ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस नेता नवाज खान पर आरोप लगाते हुये कहा कि नवाज खान ने अपने कार्यकाल में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को रूपये उगाही का अड्डा बना लिया था। इनके कार्यकाल में न तो किसान खुश थे न कर्मचारी। यही नहीं भूपेश बघेल के कार्यकाल में तमाम प्रकार के भ्रष्टाचार उजागर हुये है लेकिन वर्तमान में विष्णुदेव साय के सुशासन में किसान खुश है। कार्यक्रम में प्राधिकृत अधिकारी हरप्रसाद वर्मा, समिति प्रबंधक किशोरी लाल चंदेल, सहायक समिति प्रबंधक राकेश वर्मा, पोषण वर्मा, राजकुमार यादव, खुमान साहू, हीरालाल, ओंकार, विक्की वर्मा सहित आसपास गांव के किसान उपस्थित रहे।