बाजार अतरिया में आयोजित नथेला महोत्सव में श्रद्धा और भक्ति का हुआ भव्य संगम

जसगीत सम्राट दुकालू यादव की प्रस्तुति ने कला प्रेमियों और श्रद्धालुओं को बांधे रखा

पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष चंद्राकर हुये शामिल

सत्यमेव न्यूज बाज़ार अतरिया. श्रीनथेला मंदिर समिति एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से बाजार अतरिया स्थित नथेला मंदिर परिसर में आयोजित चैत्र नवरात्रि जगराता कार्यक्रम इस बार एक नई भव्यता के साथ संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस बार भी यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पहुंचे लेकिन इस बार कार्यक्रम में खास आकर्षण का केंद्र छत्तीसगढ़ के जस सम्राट दुकालू यादव का प्रस्तुति रही। उनके भक्ति गीतों पर लोग देर रात तक भक्ति भाव में झूमते हुए नृत्य करते नजर आए। श्रद्धालुओं और दर्शकों की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठी हुई थी जिससे नथेला मंदिर परिसर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से खचाखच भरा हुआ था। ज्ञात हो कि कार्यक्रम का आयोजन हर साल चैत्र नवरात्रि के दौरान किया जाता है जिसमें खासकर जगराता के आयोजन के साथ भक्तगण विशेष रूप से हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर मनोकामना ज्योत प्रज्वलित की जाती है जो दूर-दूर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। इस साल नथेला मंदिर परिसर की सजावट और विशेष लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रही जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां मनोकामना ज्योत के साथ-साथ ज्योति कलश की स्थापना भी की जाती है जिसके लिए भक्त विशेष रूप से आते हैं। माना जाता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से ज्योति कलश स्थापित करते हैं उनकी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष और दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर ने शिरकत की वहीं अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने की, जबकि इस अवसर पर पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, सरपंच बिमला वर्मा, हरप्रसाद वर्मा, जिला पंचायत सदस्य जमुना नरेश कुर्रे, जनपद सदस्य दीक्षा पूर्णचंद गुप्ता, विकेश गुप्ता, भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष केशव चंदेल, मंडल अध्यक्ष देवकुमार सेन और उपसरपंच उत्तम वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने महोत्सव की जमकर तारीफ की वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने नथेला मंदिर परिसर में 2 लाख की लागत से टीन शेड निर्माण की घोषणा की है। कार्यक्रम में हर कोई भक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया और श्रद्धालु भक्ति संगीत पर झूमते हुए अपने आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए मंदिर पहुंचे। बाजार अतरिया में इस महोत्सव का आयोजन हर साल होता है और यह यहां के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन बन चुका है। इस महोत्सव के दौरान स्थानीय लोगों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने इसे एक ऐतिहासिक और अनोखा अनुभव माना जिससे हर किसी का मन जुड़ गया।