बाजार अतरिया के अवंती विद्या मंदिर में हुआ जोन स्तरीय खेल का आयोजन
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. अवंती विद्या मंदिर बाजार अतरिया में जोन स्तरीय खेल का आयोजन अवंती ग्रामोदय समिति एवं स्थानीय समुदाय के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शुभारंभ अवसर पर अशोक कुमार वर्मा सचिव अवंती ग्रामोदय समिति बाजार अतरिया, मोती चंदेल सदस्य, गिरधारी वर्मा प्रधान पाठक, देवचंद साहू, मुकेश साहू, रामनाथ चंदेल, झारेंद्र ए.वर्मा, धनेश वर्मा, गुपेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष एवं विजय वर्मा मौजूद रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जहां कबड्डी, खो खो, दौड़, रस्सीकूद जैसे विविध खेल आयोजित किये गये। प्रतियोगिता को सफल बनाने अंपायर की भूमिका में लेखराम वर्मा, हेमप्रकाश वर्मा, राजेंद्र जंघेल एवं बलराम का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन में अवंती विद्या मंदिर बाज़ार अतरिया, राहुद, सिंघोरी, एवं कुटेलीकला के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सराहनीय भूमिका रही। विद्यार्थियों में खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन का संदेश देता है, ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का एक बेहतर प्रयास है। ज्ञात हो कि आगामी खेल 21 एवं 22 दिसंबर अवंती ग्रामोदय समिति द्वारा जोन स्तरीय अवंती विद्या मंदिर खम्हारडीह में आयोजित होगी।