बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

महंगाई को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार को कोसा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. धरना प्रदर्शन में विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार महंगाई लगातार बढ़ा रही है. धान 2100 रुपये में खरीदने की बात भाजपा करती थीं लेकिन जब हम विरोध प्रदर्शन करते तो हमें गिरफ्तार किया जाता था. विधानसभा में भी खाद का मुद्दा उठा फिर भी केन्द्र की भाजपा सरकार जनता के हित पर ध्यान नहीं दे रही है. हरेली पर्व से 4 रुपए लीटर में गौमूत्र खरीदने की शुरुआत प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने की है. इस दौरान विधायक श्रीमती वर्मा ने सीसी रोड के लिये 5 लाख, पद्मावतीपुर में केंसर बीमारी के पीडि़त को 5 हजार स्वेच्छानुदान, धनेश्वरी साहू को 10 हजार स्वेच्छानुदान, सिलपट्टी में विकास कार्य के लिये 3 लाख रूपये तथा शिव मंदिर पास मंच निर्माण के लिये 1.50 लाख की घोषणा की.
यह खबर भी पढ़े……… विधायक की नाराजगी और विवाद के बीच हुआ खैरागढ़ में कृष्णकुंज का उद्घाटन
जिला कांग्रेस किसान अध्यक्ष कामदेव जंघेल ने कहा कि पीएम मोदी पहले कांग्रेस की कमी गिनाते थे. सत्ता में आने से पहले काला धन लाने की बात करते है. जनपद सभापति गुलशन तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार रेल्वे, एयरपोर्ट सहित अन्य विभागों को बेच रही है. भाजपा राज में तानाशाही की सरकार चला रही. एक ओर गैस कनेक्शन देकर भाजपा वाहवाही लूट रही है और दूसरी ओर गैस की कीमत में वृद्धि हो रही है जिसके कारण लोग गैस नहीं भरा पा रहे हैं. पार्षद प्रकाश महोबिया ने कहा कि महंगाई चरम पर है, कांग्रेस के समय 3 रुपये लीटर मिलने वाला मिट्टी तेल अब 130 रूपये हो गया है. जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया ने कहा कि जीएसटी पहले बड़े उत्पादन में लगता था, अब पेंसिल तक में लग रहा है. विजय वर्मा कहा की जबसे केंद्र में भाजपा सरकार आयी है तब से महंगाई बढ़ रही है.
यह खबर भी पढ़े……… नये जिले केसीजी के शुभारंभ के लिये विधायक यशोदा ने दिया मुख्यमंत्री को न्यौता
प्रदेश में जब से भूपेश बघेल की सरकार बनी हैं किसानों सहित अन्य सभी वर्ग में खुशी की लहर है. नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार से पहले केन्द्र में कांग्रेस की मनमोहन सरकार थी जिसने मनरेगा लाया. मोदी की किसी भी योजना का जमीनी स्तर पर लोगों को लाभ नहीं मिला. सरकारी संपत्ति को बेचने का काम केन्द्र सरकार कर रही है. जिस दिन से प्रदेश में भूपेश सरकार बनी है सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया. अधिवक्ता मोती जंघेल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. पूंजीपतियों के बेटे ही प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं लेकिन कांग्रेस सरकार गरीबों के बच् चों को बेहतर शिक्षा देने आत्मानन्द स्कूल की शुरूआत की है. इस अवसर पर धनेश्वरी गेन्ड्रे, नजारूद्दीन, बिसाहू सिन्हा, शुभम चंद्राकर सहित अन्य कांग्रेसी व ग्रामीण मौजूद रहे.