राजनांदगांव
बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाकर मनाया कृमि मुक्ति दिवस

वार्ड पार्षद की मौजूदगी में हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.16 दाऊचौरा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार 9 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत वार्ड पार्षद विनय देवांगन के द्वारा बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाकर की गई तत्पश्चात श्री देवांगन ने छात्रों को स्वच्छता संबंधित जानकारी दी. इस दौरान बताया गया कि भोजन करने से पहले अच्छी तरह साबुन या हैंडवाश से हाथ धोना चाहिये जिससे बीमारियों से बचा जा सके साथ ही छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने के लिये विद्यालय के अलावा घर में भी मन लगाकर पढऩे की बात कही. कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानपाठिका फौजिया शेख, सावित्री ठाकुर व श्रीवर्मा सहित छात्र-छात्राएं तथा उनके माता-पिता उपस्थित रहे.