बख्शी जी की स्मृति में आज खैरागढ़ में प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया जायेगा सम्मानित

विचार गोष्ठी में साहित्यकार व विद्वान वक्ता होंगे शामिल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. साहित्य वाचस्पति डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की पुण्यतिथि पर गुरुवार 28 दिसंबर को विचार संगोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है. नगर की गरिमास्थली डॉ. अम्बेडकर चौक परिसर में शाम 4:00 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सेवाभावी संस्था इकरा फाउंडेशन और शाँतिदूत संस्था के संयोजन में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में जनकवि व साहित्यकार डॉ.जीवन यदु, विशेष वक्ता के रूप में इंदिरा कला संगीत विद्यालय के हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष व लोक सचेतक साहित्यकार डॉ.राजन यादव, अतिथि वक्ता के रूप में समाजसेवी व डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी के पौत्र श्रीमन नारायण बख्शी, डॉ.मेधाविनी तुरे, शोधवक्ताकार के रूप में डॉ.निकेता सिंह व आभार वक्तव्यकर्ता के रूप समाजसेवी व जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू उपस्थित रहेंगे. आयोजन में बीते पखवाड़े आयोजित हिंदी साहित्य में बख्शी जी योगदान विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजीत छात्र-छात्राओं को प्रस्तुत किया जाएगा वहीं प्रतियोगिता में शामिल समस्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा.