राजनांदगांव
मध्यप्रदेश के चिकमारा में नन्हे गायक सीमांत हुये सम्मानित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मध्यप्रदेश के चिकमारा कटंगी जिला बालाघाट में मरार (माली) समाज के द्वारा खैरागढ़ के नन्हे गायक सीमांत का सम्मान किया गया. समाज द्वारा आयोजित समारोह में सीमांत कश्यप को समाज द्वारा कम उम्र में बेहतर गायकी के लिये उन्हें शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया.

संगीत नगरी खैरागढ़ में निवासरत नन्हें गायक सीमांत को मध्यप्रदेश में समाज के लोगों द्वारा सम्मानित किये जाने पर माता-पिता सहित परिजनों ने उन्हें उज् जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.