फतेह मैदान में हुई आत्मानंद के छात्रों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता

विजयी प्रतिभागी संभाग स्तर पर करेंगे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. स्थानीय फतेह मैदान में स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों की जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न हुई. शनिवार 8 अक्टूबर को आयोजित प्रतियोगिता में खैरागढ़, छुईखदान, गंडई व साल्हेवारा के लगभग 265 छात्रों ने हिस्सा लिया जिनके बीच प्रतिस्पर्धा कराया गया. स्पर्धा में विजयी छात्रों को संभाग स्तर के लिये चयनित किया गया जहां छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ महेश भुआर्य मौजूद रहे.

छात्रों द्वारा अतिथियों के स्वागत पश्चात प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक क्रीडा अधिकारी कन्हैया पटेल के मार्गदर्शन में किया गया. इस दौरान छात्रों के बीच खो-खो, फुटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर का दौड़ सहित रिलेरेस व कबड्डी प्रतियोगिता कराया गया जहां बालक एवं बालिकाओं को अलग-अलग वर्ग में विभक्त किया गया था. इस दौरान मिडिल व हायर सेकेंड्री स्कूल के प्रतिभागियों ने हिस्सा जिन्हें जीत पश्चात संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित किया गया.
इस अवसर पर श्रीमती शैलिनी सिंह, छुईखदान क्रीडा प्रभारी ताजु खान गोरी, विकेश् कश्यप, कु.निधि साहू, रोहित रावटे, हीरा उइके, मोरेश्वर वर्मा, ज्ञानेश्वर यादव, विशाल ठाकुर, अशोक जंघेल, लेखराम, सुनील गुनी, श्रीमती किरण सिंह, करूणा सिंह सहित बड़ी संख्या में बख्शी स्कूल के स्टॉफ व छात्रगण मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में जमीर कुरैशी व रोहन रजक का विशेष योगदान रहा.