कार में गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/एजेंसी। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गांजा (Ganja) तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले थाना प्रभारी गौरेला (T.I. Gaurela) को सूचना मिली कि एक होंडा सिटी वाहन के चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गए, गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके पास से 29 किलो गांजा (29 KG Ganja) बरामद हुआ जिसके बाद आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी.
पेंड्रा थाना में पकड़े गए आरोपी प्रिंस रजक (Prince Rajak) के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान होंडा सिटी कार छोड़कर अपने साथियों को पायलट गाड़ी स्कॉर्पियो (Scorpio) एमपी 17 सीए 8500 में लेकर निलेश अग्निहोत्री मौके से लेकर भाग गया था. इसी तारतम्य में रीवा से निलेश अग्निहोत्री उर्फ छोटू पिता स्वर्गीय प्रमोद अग्निहोत्री उम्र 31 वर्ष को पायलट गाड़ी स्कॉर्पियो एमपी 17 सीए 8500 के साथ गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है वहीँ स्कार्पियो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.