प्रदेश बंद का समर्थन करने भाजपा ने जिले के नागरिकों से की अपील

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश में लगातार लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं के साथ ही प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम करने सोमवार 10 अप्रैल को प्रदेश बंद का आव्हान विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल के द्वारा किया गया है जिसका समर्थन करने भाजपाईयों ने केसीजी जिले के नागरिकों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में घटनायें बढ़ती जा रही है साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बाहर से रोहिंग्या और बंगलादेशी मुसलमानों को लाकर बसाया जा रहा है. उनका राशन कार्ड, आधार कार्ड बनाया जा रहा है, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में जनसंख्या असंतुलन बढ़ रहा है और शांत व स्वच्छ राज्य में आये दिन सांप्रदायिक हिंसा और तनाव का वातावरण बनते जा रहा है जिससे सभ्य समाज के लोगों का जीवन दुभर हो रहा है. इस पर सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
कवर्धा की घटना के बाद भी सरकार की आंख नहीं खुली है जिसकी परिणीती फिर निर्दोष की हत्या के रुप में सामने आयी है. साजा के बिरनपुर में जेहादियों द्वारा लव जिहाद का विरोध करने पर घर-घुसकर हिन्दु युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर गांव भर में आतंक फैलाना, जेहादियों की मानसिकता और उनके संरक्षण को दर्शाता है. राज्य को बचाने और पुन: शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिये छत्तीसगढ़ राज् य बन्द के आव्हान पर केसीजी जिला भी 10 अप्रैल को बन्द रहेगा. जिले के सभी सम्मानित होटल हलवाई संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, चेंबर ऑफ कामर्स और व्यवसायी संगठन व दुकानदारों, व्यापारी बंधुओं, थोक, फुटकर सभी प्रतिष्ठानों के संचालक बंधुओं से बंद का समर्थन करने अपील की गई है. आवश्यक सेवाओं को बन्द से पृथक रखा गया है जिसमें मेडिकल, अस्पताल, पेट्रोल पंप, दूध व फल सब्जी की दुकानें खुली रहेगी