सास-ससुर सहित जेठ-जेठानी ने मिलकर कर दी बहु की जमकर पिटाई

पत्थर से सर फोड़ा, गाली-गलौच कर दी जान से मारने की धमकी
मेले के बाद मुर्गा पार्टी को लेकर उपजा विवाद पहुंचा थाना
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कथित तौर पर मुर्गा पार्टी में शामिल नहीं होने की रंजिश को लेकर सास-ससुर, जेठ-जेठानी ने अपनी बहु की जमकर पिटाई कर दी, इस विवाद में देवरों ने भी भाभी को जमकर मारा है. थाना ठेलकाडीह क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिल्हारी निवासी बिंदी सिन्हा पति विष्णु सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 फरवरी को गांव के चैतूबाबा मंदिर के पास पुन्नी मेला लगा हुआ था और मेले में शामिल होने प्रार्थी की बड़ी बहन बबीता सिन्हा 3 दिन पहले बिल्हारी आयी हुई थी. मेला भ्रमण के बाद शाम तकरीबन 7 बजे प्रार्थी के पति विष्णु मुर्गा सब्जी लेकर आये और भोजन बनाने के बाद सभी खाना खाने की तैयारी कर रहे थे तभी रात तकरीबन 8 बजे प्रार्थी की सास पूर्णिमा बाई आयी और यह कहकर विवाद करने लगी कि हम लोगों को मुर्गा सब्जी खाने के लिये नहीं दे रही है. प्रार्थी ने बताया कि परिवार में आपसी विवाद होने के कारण व अपने पति व बच्चों के साथ अलग कमरे में निवास कर जीवन-यापन कर रही है.
सास द्वारा विवाद होने के बाद प्रार्थी के पति बीच-बचाव के लिये आये लेकिन सास ने प्रार्थी के पति के गाल में तमाचा जड़ दिया और अश्लील गाली-गलौच कर प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी देते हुये बाल पकडक़र खींचते हुये बाहर निकाला और हाथ-मुक्के से मारपीट करने लगे. विवाद बढऩे पर प्रार्थिया की सास ने अपने पति गणेश सिन्हा, बड़े बेटे टिकम सिन्हा, बड़ी बहु सविता सिन्हा, देवर लालचंद व महेश सिन्हा को बुला लिया और सभी एक राय होकर माँ बहन की अश्लील गाली-गलौच करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये और जान से मारने की धमकी दिये. इस दौरान जेठ टिकम सिन्हा ने पत्थर से प्रार्थी बिंदी सिन्हा के सिर पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर में दाहिनी ओर चोट लगी है और खून बहने लगा. प्रार्थी घायल होने के बाद पति सहित उसकी बहन व पड़ोसी बीच-बचाव के लिये आये और प्राथमिक उपचार के बाद थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने ममाले में संज्ञान लेते हुये प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 147 (बलवा), 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.