
सत्यमेव न्यूज जालबांधा। पवनतरा जालबांधा ग्राम में सतनाम पंथ के प्रवर्तक, महान समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर भव्य समारोह एवं मेला मंडई का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 20 दिसंबर शनिवार को आयोजित होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत दिनभर धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी वहीं शाम के बाद मेले का स्वरूप और भी आकर्षक रहेगा। आयोजन की विशेष कड़ी के रूप में रात्रि 10 बजे से प्रसिद्ध कलाकार सुनील सोनी द्वारा नाइट सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं, ग्रामीणों एवं नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा गुरु घासीदास जी के संदेशों- सत्य, अहिंसा और समानता को आत्मसात करने की अपील की है।