KCG
सिंगारपुर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा प्रारंभ

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम सिंगारपुर में पं.रोशन दुबे के मुखारविंद से संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन रविवार 5 जनवरी से प्रारंभ किया गया है। रविवार 5 जनवरी को कलश यात्रा, गोकर्ण कथा का पाठ किया जायेगा वहीं सोमवार 6 जनवरी को सुखदेव जन्म, परिक्षित जन्म, मंगलवार 7 जनवरी को कपिलोपाख्यान, सति चरित्र, बुधवार 8 जनवरी को भक्तों का चरित्र, गुरुवार 9 जनवरी को श्री वामनावतार, कृष्ण जन्मोत्सव, शुक्रवार 10 जनवरी को बाल लीला, गोवर्धन पूजा, शनिवार 11 जनवरी को रास प्रवेश, रूखमणी विवाह, रविवार 12 जनवरी को सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष, सोमवार 13 जनवरी को गीता, सहस्त्रधारा, पूर्ण आहुति होगी। सभी धर्मप्रेमियों से अधीक से अधीक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करने की अपील की गई है।