Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

पटेल भोयरा मरार समाज ने किया ठाकरे का सम्मान

नवाज खान, गिरवर जंघेल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हुये शामिल

भूमि व अनुग्रह राशि के लिये समाज ने सीएम का किया आभार

सयमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे के गृह ग्राम में समारोहपूर्वक पटेल भोयरा मरार समाज ने उनका सम्मान किया. आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक नवाज खान उपस्थित थे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल व वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी मोतीलाल जंघेल सहित अतिथिगण मौजूद रहे. सर्वप्रथम समाज की अधिष्ठात्री देवी माँ शाकम्बरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया गया तदोपरांत पटेल भोयरा मरार समाज के द्वारा जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे को समारोह में सम्मानित किया गया. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी अधिवक्ता गजेन्द्र ठाकरे को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का प्रथम जिला अध्यक्ष मनोनित कर कांग्रेस पार्टी ने समाज को गौरान्वित किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विगत दिनों गंडई में आयोजित समारोह में समाज के सर्वांगिण विकास व उत्थान के लिये एक एकड़ जमीन तथा 50 लाख रूपये की घोषणा की है जो समाज के प्रति मुख्यमंत्री की सहृदयता को परिभाषित करती है. समारोह में सम्मान प्राप्ति उपरांत जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो अपने जीवन काल में कुछ बेहतर करता है उसमें माता पिता व परिवार के साथ समाज का भी बड़ा योगदान रहता है. उन्होंने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि केसीजी जिले के विकास के लिये वे भरसक प्रयास करते रहेंगे. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक नवाज खान ने श्री ठाकरे के सरल स्वभाव व व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुये कहा कि पार्टी में एक कुशल नेतृत्वकर्ता को जिले की कमान सौंपी है जो हर वर्ग समुदाय व जरूरतमंदों की मदद के लिये समर्पित भाव से काम करते रहे हैं. समारोह को पूर्व विधायक गिरवर जंघेल व मोतीलाल जंघेल ने भी संबोधित करते हुये श्री ठाकरे के व्यक्तित्व व भोयरा पटेल मरार समाज का खैरागढ़ जिले के विकास में सहभागिता को परिभाषित करते हुये आभार व्यक्त किया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page