
कल 29 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। खैरागढ़ बौद्ध समाज की वरिष्ठ उपासिका श्रीमती शारदा बोरकर का मंगलवार 28 अक्टूबर की शाम 4:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। श्रीमती बोरकर जिले के सक्रिय युवा पत्रकार एवं महाबोधि विहार कल्याण समिति के सचिव विमल बोरकर तथा युवा स्वयंसेवक राजकुमार बोरकर की माताजी थीं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 29 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे इंदिरा आवास स्थित मुक्तिधाम में संपन्न किया जाएगा। परिजनों ने मित्रगणों, समाजसेवियों एवं शुभचिंतकों से अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का निवेदन किया है।
