
नशे के सेवन से स्वास्थ्य व भविष्य दोनों पर पड़ता है गंभीर दुष्प्रभाव- साहू
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। समाज में लगातार बढ़ते नशे के प्रचलन और इसके दुष्परिणामों को देखते हुए युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 07 जनवरी 2026 को शासकीय हाई स्कूल, भरदाकला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मार्गदर्शन तथा अध्यक्ष विजय कुमार होता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष मोहनी कंवर, तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ एवं सचिव निलेश जगदल्ला के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा एवं मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा समाज में इस बुराई के विरुद्ध एकजुटता की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पैरालीगल वॉलिंटियर (पीएलवी) गोलूदास साहू ने अपने संबोधन में कहा कि नशा एक दीमक की तरह समाज को भीतर से खोखला कर रहा है। नशे के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और इससे अपराध, हिंसा व सामाजिक अव्यवस्थाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर स्वस्थ, सकारात्मक और अनुशासित जीवन अपनाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों और माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों के व्यवहार में होने वाले बदलावों पर ध्यान दें और समय रहते उचित मार्गदर्शन प्रदान करें। पीएलवी साहू ने नशे से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए नशा मुक्ति के उपायों, परामर्श, जागरूकता और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि सही दिशा-निर्देश और सामाजिक सहयोग से नशे की लत से मुक्ति संभव है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने नशा न करने और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश सोनी, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम युवाओं में विधिक जागरूकता के साथ-साथ नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।
