दिसम्बर में बैंको में सप्ताह भर से ज्यादा रहेगी छुट्टियां, जाने कब-कब रहेंगे बैंक बंद

सत्यमेव न्यूज़/एजेंसी. बस एक सप्ताह बाद साल का अंतिम महीना शुरू हो जायेगा. हर महीने की तरह अगले महीने यानी दिसंबर में भी बैंकों की कई दिन छुट्टियां रहेंगी. अगले महीने कुल 8 दिन से ज्यादा बैंक बंद रहेंगे. इनमें कुछ छुट्टियों पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे, जबकि कुछ छुट्टियां केवल चुनिंदा राज्यों की होंगी. यदि आप बैंक से जुड़ा कोई काम अगले महीने निपटाने की सोच रहे हैं तो अगले महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जरूर चेक करें.
राज्यों के त्योहारों के आधार पर छुट्टियां
पहले जानिए कि क्षेत्रीय अवकाश (रीजनल हॉलिडेज) वे होते हैं जो राज्यों के त्योहारों के आधार पर लागू होते हैं. अगला महीना दिसंबर का है. बहुत से लोग दिसंबर में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने की सोचते हैं. ऐसे में यदि आपका कहीं घूमने का प्लान है और बैंक के काम भी समय पर निपटाना चाहते हैं तो आपको छुट्टियां की लिस्ट जानना और भी जरूरी है, क्योंकि आप हर दिन फ्री नहीं होंगे.

4 रविवार सहित कुल 8 छुट्टी
देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न त्योहारों के मौके पर अलग-अलग छुट्टियां होती हैं. अगले महीने कुल 8 दिन बैंक बंद रह सकते हैं, जिसमें कि चार रविवार भी शामिल किए गये हैं. अब जानते हैं दिसंबर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
*इस दिन छुट्टी के कारण बंद रहेंगे बैंक*
– 4 दिसंबर (रविवार) – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
– 10 दिसंबर (शनिवार) – दूसरा शनिवार – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
– 11 दिसंबर (रविवार) – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
– 18 दिसंबर (रविवार) – गुरु घासीदास जयंती पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
– 24 दिसंबर (शनिवार) – क्रिसमस के साथ-साथ चौथा शनिवार – देश भर में बैंक बंद रहेंगे
– 25 दिसंबर (रविवार) – देश भर में बैंक बंद रहेंगे
– 29 दिसंबर (गुरुवार) – गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन.
31 दिसंबर (शनिवार) – नए साल की पूर्व संध्या के चलते बंद.
क्षेत्रीय अवकाश शामिल
ऊपर जो हमने अगले महीने की छुट्टियों बताई हैं, उनमें से कई क्षेत्रीय अवकाश भी शामिल हैं. बता दें कि बैंकों की छुट्टियों को लेकर आरबीआई लिस्ट जारी करता है. हालांकि छुट्टियों वाले दिन बैंकों का काम ऑनलाइन चलता रहेगा. आप इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए आसानी से बैंकिंग और लेन-देन कर सकते हैं. वैसे कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं. ये सभी बैंकों के लिए जरूरी होती हैं. कई केवल राज्यों के स्तर के अवकाश होते हैं. ये अवकाश राज्यों के त्योहारों पर निर्भर करते हैं. राष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो दिसंबर में 3, 4, 10, 11, 18, 24 और 25 को एक साथ देश भर के बैंक बंद रहे सकते हैं.