शांति समिति की बैठक में गणेश उत्सव समितियों के लिये प्रशासन ने जारी किये निर्देश

सीसी टीवी सहित सुरक्षा उपाय करने निर्देश हुआ जारी
पंडालों सहित विसर्जन झांकी में कम आवाज में चलाया जायेगा डीजे

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. गणेश उत्सव पर्व को हर्षोल्लासपूर्वक मनाने को लेकर खैरागढ़ पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला प्रशासन के निर्देश पर बैठक में एसडीएम टंकेश्वर साहू, एसडीओपी लालचंद मोहले, थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे, नपा सीएमओ प्रमोद शुक्ला, सहित नगर की अलग-अलग गणेश उत्सव समितियों से जुड़े पदाधिकारीगण यथा आयश सिंह बोनी, सन्नी सारथी, ऋषि सिंह, शिवम ताम्रकार, गिरीश सारथी, वासु सारथी, संदीप राजपूत, विक्की वर्मा, शीतल सिंह व खुमेश रजक सहित सदस्य उपस्थित थे। बैठक में एसडीएम टंकेश्वर साहू ने सभी गणेश उत्सव समिति के सदस्यों से कहा कि शांति पूर्वक धार्मिक परंपरा का पालन करते हुए गणेश उत्सव मनाया जाये। उन्होंने सभी समिति से कहा कि जो भंडारा का आयोजन होता है उसमें आखिर में जो खाना बचता है उसे गड्डा खोदकर जमीन में दफन कर दे, कही भी प्लास्टिक की झिल्ली में फेकने पर मवेशी इसके शिकार होते हैं। एसडीओपी लालचंद मोहले ने कहा कि डीजे शासन द्वारा तय किये गये निर्धारित मानक पर ही बजाएं और नियम बिल्कुल भी ना तोड़े नहीं तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी समिति पंडाल में दिन रात 2 वालिंटियर्स की तैनाती करे ताकि वो बेहतर सुरक्षा करें क्योंकि मूर्ति में किसी प्रकार की टूट फूट हुई या अव्यवस्था हुई तो इसकी जिम्मेदारी समिति वालों की होगी। थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे ने कहा कि विसर्जन करते समय भी पूरी सावधानी बरतें ताकि कोई जनहानि न हो और खासकर नशे में धुत लोगों को पानी के अंदर न जाने दे वरना कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। नपा सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने सभी युवाओं से गणेश उत्सव पर्व को परंपरा अनुसार धार्मिक तरीके से मनाने की बात कही और शासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिये। बैठक में शासन-प्रशासन ने कुछ जरूरी निर्देश जारी कर उन बातों का सभी गणेश उत्सव समिति को विशेष ध्यान रखने का कड़ा निर्देश दिया है। गणेश उत्सव पर्व में पंडाल में प्रतिमा की सुरक्षा के लिये वालेन्टियर नियुक्त करने एवं कम से कम दो लोगों को हर समय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है और कार्यक्रम स्थल पर संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध सामान पर विशेष निगाह रखने, बारिश की स्थिति में प्रतिमा पर पानी न पड़े और प्रतिमा को पानी से बचाने के लिये उचित व्यवस्था करने गणेश पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जारी किया गया है।