खैरागढ़ महाविद्यालय में डॉ.ओपी गुप्ता ने लिया प्राचार्य का प्रभार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय के रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय व नवीन कन्या महाविद्यालय खैरागढ़ के नये प्राचार्य डॉ.ओमप्रकाश गुप्ता ने प्रभार लिया। वे नवीन शासकीय महाविद्यालय जालबांधा के भी प्राचार्य है। ज्ञात हो कि शासन द्वारा खैरागढ़ महाविद्यालय का उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

महाविद्यालय के निवृतमान प्रभारी प्राचार्य डॉ.जितेन्द्र साखरे ने इस दौरान गुप्ता का स्वागत कर कर्मचारियों से परिचय कराया। प्रभार प्राप्त करने के उपरांत प्राचार्य डॉ.गुप्ता ने महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी ली और समस्त प्राध्यापकों सहित दोनों महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेकर उनके दायित्वों और
विद्यार्थियों के विकास के लिये कार्य करने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापकगण सुरेश अडवानी, रोहित देवांगन, यशपाल जंघेल, सतीश कुमार, सृष्टि वर्मा, भबीता मंडावी, मनीषा नायक, मोनिका जत्ती, डॉ.मेधाविनी तुरे, डॉ.उमेन्द्र चंदेल, लेखापाल टी.के. वर्मा, एआर जोशी, टीएल कोसले, सुरेश धनगर, प्रतीक ठाकुर सहित महाविद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।