Advertisement
Uncategorized

धर्मेंद्र का अंगदान बना मिसाल, चार जरूरतमंदों को मिली नई जिंदगी

सत्यमेव न्यूज आकाश तिवारी खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम शाखा निवासी धर्मेंद्र निषाद ने जीवन के अंतिम क्षणों में भी दूसरों को जीवनदान देकर समाज में अमर मिसाल कायम की। गुजरात के सूरत शहर में 9 सितम्बर को मजदूरी के दौरान सीढ़ियों से गिरने से उनका निधन हो गया। इस दुखद घटना के बाद परिजनों ने साहसिक निर्णय लेते हुए धर्मेंद्र की किडनी और लीवर दान कर 3 से 4 मरीजों को नई जिंदगी दी। धर्मेंद्र अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरा आघात पहुँचाया लेकिन उनकी महान सोच और परिजनों के फैसले ने पूरे गांव सहित प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया है।


13 सितम्बर को विधायक प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत शाखा के सरपंच कपिनाथ महोबिया मृतक के घर पहुँचे और परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थिति में भी परिवार का यह निर्णय पूरे समाज के लिए प्रेरणादायक है।
ग्रामवासियों और जनप्रतिनिधियों ने शासन-प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों से आग्रह किया है कि इस गरीब परिवार की आर्थिक मदद के लिए आगे आकर सहयोग करें ताकि धर्मेंद्र की पत्नी और बच्चों को संबल मिल सके।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page