द्वितीय चरण: खैरागढ़ जनपद के 340 मतदान केन्द्र में आज होगा ग्राम, जनपद और जिला पंचायत के लिये मतदान

फतेह मैदान से मतदान साम्रगी लेकर रवाना हुये मतदान दल

त्रि-स्तरीय पंचायत के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण में गुरुवार 20 फरवरी को जिले के खैरागढ़ विकासखण्ड क्षेत्र के 114 ग्राम पंचायत के 340 मतदान केन्द्रों में मतदान होना है। इसके लिए बुधवार को सुबह से ही जिला मुख्यालय खैरागढ़ के फतेह मैदान से मतदान सामग्री लेकर दल संबंधित केन्द्रों के लिये रवाना हुये। एसपी त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत रिटर्निंग अधिकारी एवं सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर ने मतदान दल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सामग्री वितरण स्थल का मौका निरीक्षण कर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, डिप्टी कलेक्टर पूजा पींचा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।