जिले भर के देवी मंदिरों में लग रहा भक्तों का ताँता
आज राम नवमीं पर होगा ज्योत-जंवारा का विसर्जन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर जिले भर में भक्ति-भाव का माहौल रहा हैं. मंगलवार को दुर्गाष्टमी पर दिनभर हवन-पूजन तथा भोग-भंडारे के साथ प्रसादी का वितरण होता रहा, वहीं मां दुर्गा की आराधना कर उपवास रहने वाली सुहागिनों ने अष्टमी पर नव कन्या भोज भी कराया. दुर्गा अष्टमी पर आज जिले भर के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का ताँता लग रहा. जिला मुख्यालय के प्राचीन दंतेश्वरी मंदिर, शीतला मंदिर, महामाया मंदिर, बमलेश्वरी मंदिर, धर्मपुर स्थित शनि धाम सहित छुईखदान के काली मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित गंडई व साल्हेवारा के देवी मंदिरों के साथ ही बड़े गांव व कस्बों में दिन भर शक्ति की भक्ति चलती रही.
अष्टमी हवन के बाद देर शाम तक होता रहा भोग-भंडारे का आयोजन
जिला मुख्यालय खैरागढ़ सहित छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, मुढ़ीपार, बाजार अतरिया, जालबांधा एवं जिले के छोटे-बड़े कस्बों में अष्टमी हवन के बाद श्रद्धालु विशेष तौर पर पंडाल लगाकर और मंदिर तथा सड़क किनारे भोग भंडारे का आयोजन करते रहे.
आज होगा ज्योत-जंवारा का विसर्जन
दुर्गा अष्टमी के बाद परंपरा अनुसार रामनवमी को जोत जंवारा का विसर्जन होगा. ज्ञात हो कि देवी मंदिरों में प्रज्वलित मनोकामना ज्योति कलश को दुर्गा नवमी पर विसर्जित किया जाता है वहीं दूसरी और जावरा कभी विसर्जन बुधवार नवमीं के अवसर पर होगा. नगरीय क्षेत्र के साथ ही गांव गांव में जवारा विसर्जन का कार्यक्रम व्यापक रूप से आयोजित किया जाता है.