दीपावली से पहले खैरागढ़ पुलिस की बड़ी सौगात- 3 लाख के 27 गुम मोबाइल मालिकों को लौटाए

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। जिले की खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने दीपावली से पहले नागरिकों को खुशियों का तोहफा देते हुए बड़ी पहल की है। पुलिस की सायबर टीम ने देश के विभिन्न राज्यों से ₹3 लाख मूल्य के 27 से अधिक गुम मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटा दिए। एसपी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित गुम मोबाइल भेंट कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। सायबर टीम ने बताया कि बरामद मोबाइल महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित व दूरस्थ इलाकों से तकनीकी ट्रैकिंग के जरिए खोजे गए। यह कार्यवाही काफी चुनौतीपूर्ण रही लेकिन टीम ने बेहतरीन समन्वय और तकनीकी दक्षता से यह उपलब्धि हासिल की। गौरतलब है कि इससे पहले भी 02 सितंबर 2025 को केसीजी पुलिस ने 80 गुम मोबाइलों की रिकवरी कर मालिकों को सौंपा था। लगातार दूसरी बार इस तरह की सफल कार्यवाही पर नागरिकों ने पुलिस और सायबर टीम की सराहना की है। पुलिस ने कहा है कि भविष्य में भी गुम मोबाइलों की खोज और वापसी की मुहिम जारी रहेगी, ताकि आम नागरिकों को त्वरित राहत मिल सके।

Exit mobile version