दीपक बैज के स्वागत में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, खैरागढ़ में दिखा कार्यकर्ताओं का उत्साह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के खैरागढ़ आगमन पर कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत कर कांग्रेस की एकजुटता और जोश का प्रदर्शन किया। जिले के गठन के बाद यह दीपक बैज का दूसरा दौरा था जिसमें मिशन संडे संयोजक एवं विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया। स्थानीय विश्रामगृह परिसर फूल-मालाओं, पटाखों और कांग्रेस जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। दीपक बैज ज़िंदाबाद भूपेश बघेल ज़िंदाबाद यशोदा वर्मा ज़िंदाबाद और कांग्रेस पार्टी अमर रहे जैसे नारों से खैरागढ़ का माहौल पूरी तरह कांग्रेसमय हो गया। कार्यकर्ताओं ने दीपक बैज को फूल-मालाओं से लाद दिया, वहीं आतिशबाज़ी ने कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया। स्वागत समारोह में दीपक बैज ने कहा कि संगठन की मज़बूती, जनसंघर्ष और कार्यकर्ताओं की एकजुटता ही कांग्रेस की असली ताकत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता जनता का विश्वास जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यक्रम में मंच से मनराखन देवांगन ने खैरागढ़ की स्थानीय समस्याओं पर खुलकर बोलते हुए प्रशासनिक उदासीनता पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “अधिकारियों के कान और आंखें दोनों बंद हैं, जनता की शिकायतें अनदेखी की जा रही हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि मिशन संडे की टीम मैदान में सक्रिय है और जनता से जुड़ी हर समस्या को मंच के माध्यम से उठाया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस नेता विप्लव साहू, अरुण भारद्वाज, दीपक देवांगन नेता प्रतिपक्ष, दिलीप लहरे, रविन्द्र सिंह गहेरवार, अजय देवांगन, पूरन सारथी, भरत चंद्राकर, सूर्यकान्त यादव, महेश यादव, भूपेंद्र वर्मा, हरी दर्शन, शेखर दास वैष्णव, राहुल लहरे, गोल्डी लहरे, नेमकुमार देवांगन, ओम साहू, डोमार लोधी, राजा सोलंकी, चंदन वैष्णव, रानू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।