Advertisement
राजनांदगांव

दिव्यांग कन्हैया की समस्या सुनने कलेक्टर डॉ.सोनकर स्वयं आवेदक के पास पहुंचे

कलेक्ट्रेट में जनसंवाद से हो रही लोगों की मुश्किल आसान

जनसंवाद स्थापित कर जिलाधीश नागरिकों की समस्याओं का कर रहे समाधान

कलेक्टर ने दिव्यांग की समस्या सुनने व निदान के लिये दिखाई संवेदनशीलता

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला निर्माण के बाद प्रशासन की जनमानस तक सुगमता अब सहज तौर पर देखने को मिल रही है. जिलाधीश कार्यालय परिसर में स्थापित जनसंवाद केन्द्र में जिलाधीश डॉ.सोनकर स्वयं नागरिकों की समस्याएं सुनने उपलब्ध हो रहे हैं और जिला निर्माण के बाद तीसरे मंगलवार को उन्होंने फरियादी नागरिकों से सीधे जनसंवाद किया जहां आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किया.

आवेदन लेकर जनसंवाद केन्द्र पहुंचे दिव्यांग को देखकर जिलाधीश ने दिखाई संवेदनशीलता

मंगलवार को जनसंवाद के दौरान जर्जर ट्राईसिकल से आवेदन लेकर पहुंचे दिव्यांग कन्हैया गुप्ता को देखकर जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुये स्वयं कुर्सी से उठकर व जनसंवाद केन्द्र से बाहर निकलकर दिव्यांग से मुलाकात की और गंभीरता से उसकी समस्या सुनी. दिव्यांग ने बताया कि वह कई वर्षों से इलेक्ट्रिक (बैटरी चलित) ट्राईसिकल की मांग कर रहा है. दिव्यांग की समस्या सुनकर जिलाधीश ने दिव्यांग कन्हैया गुप्ता को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और समाज कल्याण विभाग से विकलांग कैफे जैसी योजना की जानकारी देते हुये इस संबंध में प्रयास करने दिव्यांग को दिलासा दिलाई. गौरतलब है कि जिला निर्माण के बाद कलेक्टर डॉ.सोनकर प्रतिदिन कार्यालयीन समय में जन शिकायतों के निराकरण के लिये जनसंवाद केन्द्र में अपनी विशेष उपस्थिति दे रहे हैं. खासतौर पर प्रत्येक मंगलवार को विशेष रूप से आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page