Advertisement
KCG

प्रो.राजन यादव को विश्वविद्यालय में बड़ी जिम्मेदारी, अधिष्ठाता के साथ विभागों के अध्यक्ष का प्रभार भी

कुलपति की सहमति से कुलसचिव ने जारी किया नवीन आदेश

अधिष्ठाता के पद के साथ संभालेगे 5 विभागों की महती जिम्मेदारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में हिन्दी के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.राजन यादव को अधिष्ठाता के साथ-साथ अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष की बड़ी व महती जिम्मेदारी दी गई है. एक दिन पूर्व ही उक्त महत्वपूर्ण आदेश को विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.डॉ.आईडी तिवारी के द्वारा जारी किया गया हैं. आदेश के मुताबिक प्रो.डॉ.राजन यादव अब विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण दृश्यकला संकाय के अधिष्ठाता एवं हिंदी के विभागाध्यक्ष के साथ-साथ चित्रकला, मूर्तिकला, ग्रॉफिक्स, कला का इतिहास एवं सौंदर्य शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष होंगे. गौरतलब है कि प्रो.डॉ. राजन यादव हिन्दी के विद्वान, सुधी साहित्यकार होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी हैं और देशभर में बतौर विद्वान उन्हें आमंत्रित किया जाता हैं. हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों भाषा में समान रूप से पकड़ रखने के साथ मानस में उनकी ख्याति दूर-दूर तक हैं. उनके बेहतर संयोजन में विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की अनेक कार्यशालाएं संपन्न हो चुकी हैं. उनकी नियुक्ति पर कुलपति डॉ.ममता चंद्राकर, कुलसचिव प्रो.डॉ.आईडी तिवारी, विवि के समस्त अधिष्ठाताओं सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुये बधाई दी हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page