दाऊचौरा में भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला का हुआ समापन

समापन में जय श्री राम के गूंजे जयकारे भक्ति मय संगीत के साथ बच्चे और महिलाऐं थिरके
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. रामलीला में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक प्रसंग का मंचन हुआ. भक्तों ने भगवान श्रीराम की आरती उतार कर अयोध्या की राजगद्दी संभालने पर उनका स्वागत किया. इस दौरान पूरा रामलीला स्थल जय श्रीराम के नारों से गूंजता नजर आया. इस प्रकार 22 दिसंबर को आयोजित इस रामलीला का सफल समापन हुआ. पूरी रामलीला मंचन के दौरान युवा कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी की बदौलत उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरी और दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा.रामलीला समिति के संरक्षक कथा वाचक अनिल तिवारी ने बताया कि रामलीला मंचन की एक खास बात यह है कि सभी पात्र गांव के ही युवा कलाकारों की भूमिका अधिक होती है. हमारे पूर्वजों द्वारा शुरू की गयी यह परम्परा आज भी कायम है. हर साल रामलीला मंचन को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास रहता है.रामलीला समिति के कथा वाचक अनिल तिवारी ने रामलीला मंचन के सफल आयोजन के लिए वार्ड के युवा एवं महिलाओं का आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से यह संभव हो पाया. उन्होंने कहा कि हमारे कलाकार भी बधाई के पात्र हैं. इस सात दिवसीय रामलीला मंचन पर विशाल तिवारी, पवन पांडेय,लखन तिवारी,माखन निषाद, राजेश वर्मा, प्रदीप शुक्ला,केशव मिश्रा, शनि कुमार, राजेश शर्मा इन कलाकारों का अभिनय दशकों का मन मोह लिया