सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में शुक्रवार 1 जुलाई पाक्षिक श्रुति मंडल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. कार्यक्रम में पद्मभूषण पं.राजन मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. विश्वविद्यालय के कैम्पस-2 में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत शाम 5 बजे से होगी जहां प्रथम प्रस्तुति डॉ.श्रुति कश्यप के द्वारा उपशास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया जायेगा जिसमें तबले पर डॉ.हरिओम हरि तथा हारमोनियम पर डॉ.दिवाकर कश्यप सहयोग प्रदान करेंगे. अंतिम प्रस्तुति डॉ.दिवाकर कश्यप द्वारा हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन की होगी जिसमें तबले पर डॉ.हरिओम हरि तथा हारमोनियम पर डॉ.लिकेश्वर वर्मा संगत करेंगे.
Advertisement
Related Articles
Check Also
Close





