ठेके पर सैनिकों की भर्ती का नया नाम अग्निपथ- मनोहर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कांग्रेस के युवा नेता मनोहर सेन ने केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को ठेके पर सैनिकों की भर्ती कहा है. उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक है. केन्द्र में बैठी मोदी सरकार मात्र देश की संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो जो युवा सरकारी नौकरियों का सपना सजाकर बैठे हैं वो सब एक ही झटके में खत्म हो जायेगी.
जो युवा आज सडक़ों पर आवाज उठा रहें हैं उनके ऊपर आंसू गैस, लाठियां बरसाई जा रही है ऐसे सरकार का मैं खुलकर विरोध करता हूं. जो छात्र सडक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं हम उनके साथ है. आने वाले लोकसभा चुनाव में देश के युवा अपने मत का उपयोग कर केन्द्र में बैठी सरकार पर लाठियां चलायेगी. बेरोजगार युवा आज सडक़ों पर अपने हक और अधिकार के लिये लड़ रहे हैं जो हमारे देश के भविष्य हैं उनका सुनने वाला आज कोई नहीं है.