
सत्यमेव न्यूज। राज्य सरकार द्वारा प्रतिभाशाली युवाओं और समाजसेवा में योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित करने हेतु युवा रत्न सम्मान योजना आयोजित की जा रही है। 15-29 वर्ष आयु वर्ग के युवा और स्वैच्छिक संगठन 30 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों को 12 जनवरी 2026 को रायपुर में राज्य युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। आवेदन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पोस्ट ऑफिस खैरागढ़ के पास जमा किए जा सकते हैं। प्रशासन ने पात्र युवाओं से समय पर आवेदन करने की अपील की है।