माईलस्टोन पब्लिक स्कूल में 12वां वार्षिक स्पोर्ट्स कॉर्निवाल संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. माईलस्टोन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स कॅार्निवाल का आयोजन 21 दिसंबर को संपन्न हुआ. तीन दिवसीय मेगा स्पोर्ट्स कार्यक्रम का आरम्भ परंपरागत चेतना, जागृति, प्रेरणा व प्रगति सदनों के द्वारा मार्च पास्ट से की गई तत्पश्चात प्राचार्य ने सभी सदनों के लीडरों को शपथ ग्रहण करवाई तथा स्कूल के स्पोर्ट्स सेक्रेट्री ने मशाल जलाकर सभी सहपाठियों के साथ खेलों का आरम्भ किया. तीसरे दिन के समापन सम्मेलन में नोडल अधिकारी डॉ.साधना अग्रवाल प्रधानाचार्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय तथा जिला खेलकूद अधिकारी कन्हैया पटेल मौजूद रहे. सर्वप्रथम प्राईमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने पीटी किया.

विद्यालय के बाहरवें खेल-कूद जश्न के इस कॅार्निवाल में हर प्रकार के खेल माईलस्टोन पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में देखे गये. हर स्कूल छात्रों में खेल के लाभों को सीखने का अवसर प्रदान करता है. माईलस्टोन में कई खेल खेले गये जिनमें विभिन्न किस्म की दौड़, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, कबड्डी, खो-खो, बास्केट बॅाल, बेडमिंटन, शतरंज, क्रिकेट इत्यादी अनगिनत स्पर्धाओं का प्रर्दशन हुआ. इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि मात्र साक्षरता ही शिक्षा नहीं है, पढऩे-लिखने के साथ-साथ बच् चों का हर क्षेत्र में विकास हो यही माईलस्टोन का उद्देश्य है. उन्होंने जोर दिया कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को रचनात्मक तरीके से विकसित करने व उन्हें सांस्कृतिक पहचान बनाने के बीच यह स्कूल अपने छात्रों के बीच आत्म प्रबंधन कौशल की भावना जगाने में कार्यरत रहने को हमेशा जाना जायेगा. शाला प्रंबधक अभय जैन ने कहा कि खेलों का यह सालाना दिन हर स्कूल के जीवन में एक महम्वपूर्ण दिन होता है.

उन्होंने जोर दिया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. डॉ.साधना अग्रवाल ने कहा बच् चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना पूरा योगदान देना चाहिये. शाला के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नरेन्द्र जैन ने सभी विजेताओं को बधाई दी और जो विजेता नहीं हो पाये उन्हें कहा कि किसी भी स्पर्धा में भाग लेना ही बड़ी बात है, हार जीत तो सिक्के के दो पहलू हैं. श्री जैन ने कहा कि माईलस्टोन स्कूल में खेल कूद रचानत्मक बहु प्रतिभाशाली छात्रों को विकसित करने और खुद के लिए सांस्कृतिक पहचान लाने के लिये सदा तत्पर है. शाला के प्रबंधक विक्रंात सिंह ने सभी बच् चों को खेल कूद में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स शिक्षाविदों के अलावा छात्रों में भी छिपी प्रतिभा को उजागर करने का एक अच्छा स्त्रोत है.
फिट इंडिया की तर्ज पर हुई सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को श्री सिंह ने बधाई दी. विद्यालय के शेष सभी प्रबंधकों दीपक जैन, मनीष पारख व प्रमोद सालेचा ने कहा कि वे सभी के टीम वर्क व एकजुटता से प्रभावित हैं तथा बच् चों के प्रदर्शन से अभिभूत है. स्कूल प्राचार्य डॉ.केएल सिखवाल ने अतिथियों को उनकी व्यस्तता के बावजूद विद्यालय आने पर आभार व्यक्त किया तथा स्कूल के स्पोटर््स कॉर्डिनेटरों सुश्री जयश्री व श्रीमती स्वाती चौहान को प्राचार्य ने कार्यक्रम की भली-भांती समाप्ति पर बधाई दी तथा शील्ड को विजेता चेतना सदन को सौंपा. प्राचार्य ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम का भली भंाती पूरा होने में विद्यालय का हर व्यक्ति सहयोग करता है तभी पूर्णत: निखरती है. बच् चों को प्राचार्य ने स्पोर्ट्स के 5 ‘एस’ के बारे में समझाते हुये कहा कि स्वर्ण पदक सोने के नहीं बने होते वे बने होते है खिलाड़ी के द्दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और ‘हिम्मत’ रुपी धातु से.