जिले भर में हनुभक्तों ने जगह-जगह निकाली शोभायात्रा
दिनभर हुये भक्तिमय आयोजन, हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिले भर में रुद्र अवतार भगवान हनुमान का जन्मोत्सव पूरे भक्ति भाव से मनाया गया. खास तौर पर जिला मुख्यालय संगीत नगरी में हनुमान जन्म उत्सव के पावन अवसर पर परंपरानुसार विविध आयोजनों के साथ पवन पुत्र की शोभायात्रा निकाली गई वहीं जिले के छुईखदान, गंडई, साल्हेवारा, जालबाँधा, ठेलकाडीह, उदयपुर, बाजार अतरिया, पांडादाह, मुढ़ीपार सहित अंचल के छोटे-बड़े हनुमान मंदिरों में सुबह से देर शाम तक श्रद्धा और भक्ति का दौर चलता रहा.
जिले के हनुमान मंदिरों में दिनभर भक्तिमय रहा माहौल
हनुमान जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित समूचे ग्रामीण अंचल में माहौल भक्तिमय रहा. सिंगारपुर स्थित सुप्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में दूरदराज से हनुभक्त दर्शन को देर रात तक पहुंचते रहे यहां परंपरानुसार जयंती अवसर पर विविध आयोजन संपन्न हुये वहीं जिला मुख्यालय के सुप्रसिद्ध बाँके बिहारी-बम्बई बाज मंदिर गोल बाजार, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित बजरंगबली मंदिर, किल्लापारा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, टिकरापारा स्थित श्रीराम मंदिर बर्फानी धाम, नया टिकरापारा स्थित राधा माधव मंदिर, इतवारी बाजार स्थित हनुमान मंदिर, दाऊचौरा स्थित बजरंगबली मंदिर व विश्वविद्यालय कैम्पस-2 स्थित हनुमान मंदिर सहित ग्रामीण अंचल के विभिन्न गांवों में स्थित हनुमान जी के मंदिर में दिनभर पूजा अर्चना व विविध आयोजन हुये जहां श्रद्धालुओं ने अपने मनोवांछित कामना की पूर्ति के लिये हनुमान चालीसा के पाठ सहित चोला चढ़ाकर परंपरानुसार अलग-अलग तरीके से पूजा अर्चना की जिससे अंचल का माहौल भक्तिमय रहा.
दिन भर हुआ प्रसादी का वितरण फिर शाम को निकली भव्य शोभायात्रा
हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर जिलेभर में दिनभर भक्तों ने विविध आयोजन संपन्न कराये. खासतौर पर मंदिरों में भंडारा प्रसादी का आयोजन दिन भर चलता रहा. वहीं देर शाम वीर हनुमान सेवा समिति तुरकारीपारा के संयोजन में भगवान हनुमान की भव्य शोभायात्रा तुरकारी पारा स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर से जय स्तंभ चौक, राजीव चौक, मस्जिद चौक, गोल बाजार, बख्शी मार्ग, इतवारी बाजार होते हुये पुन: गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां पवन पुत्र भगवान हनुमान की परंपरानुसार महाआरती की गई. इस दौरान बजरंगियों ने नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण भी किया. गौरतलब है कि वीर हनुमान सेवा समिति तुरकारी पारा के तत्वाधान में हनुमान जयंती के आयोजन का यह लगातार 14वाँ वर्ष है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दी. खास बात यह है कि शोभायात्रा में भक्त बजरंगियों द्वारा अखाड़े का भी जोखिमभरा और खूबसूरत प्रदर्शन किया गया जिसमें शोभायात्रा के दौरान कौतूहलकारी करतब भी बजरंगियों द्वारा दिखाया गया. हनुमान जयंती के पूरे आयोजन को सफल बनाने में वीर हनुमान सेवा समिति के दिनेश गुप्ता, नरेंद्र श्रीवास, प्रफुल्ल ताम्रकार, सुबोध पांडेय, पंकज यादव, भुपेन्द्र गंगबोईर, विक्रम यादव, करण यादव, निक्कू श्रीवास, नरेश यादव, हर्षल गुप्ता कृष महोबे मानस यादव सुनील यादव विकास यादव सौमित्र, शौर्य, लल्ला, पुजारी सतीश तिवारी सहित नगरवासियों का विशेष योगदान रहा.