Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात आईटीबीपी के जवानों का कुशलक्षेम जानने पहुंची एसपी

नववर्ष में जवानों का उत्साहवर्धन कर बांटी मिठाई

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. वनांचल के नक्सल प्रभावित इलाकों में मौजूद आईटीबीपी कैम्प पहुंचकर एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने जवानों का कुशलक्षेम जाना, इस दौरान एसपी ने इंडो-तिब्बत पुलिस के जवानों के साथ नया साल की खुशियां बांटी और जवानों को मिठाई बांटकर उन्हें नववर्ष की बधाई दी. सोमवार 2 जनवरी को पुलिस कप्तान सुश्री शर्मा माओवाद को लेकर अतिसंवेदनशील इलाके गातापार जंगल, आईटीबीपी गातापार कैम्प मलेदा, भावे कैम्प, थाना बकरकट्टा, थाना साल्हेवारा व थाना-कैम्प मोहगाँव पहुंची जहां सभी स्टॉफ से मिलकर सभी को मिठाई खिलाकर नववर्ष मनाया.

इस दौरान एसपी ने सभी जवानों का कुशलक्षेम जाना तथा सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ ही हथियारों के रख रखाव को लेकर मर्गदर्शन दिया. गातापार में एरिया वेपन का मुआयना भी किया जहां डीसी आईटीबीपी गातापार ज् योति प्रकाश उपस्थित रहे उन्होंने सीजीपी व आईटीबीपी के संयुक्त अभियान को और सुनियोजित तरीके से संचालित करने संबंधी चर्चा की तथा सभी थाना व कैम्प प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्र में अभियान व रणनीति के संबंध में अधिक सक्रिय रहने, जनता से मेल मिलाप करने तथा एलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page