Advertisement
Uncategorized

जिले के आंदोलनरत किसानों के समर्थन में पहुंचे पीसीसी चीफ का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छुईखदान ब्लॉक के संडी क्षेत्र में प्रस्तावित श्री सीमेंट परियोजना का विरोध कर रहे किसानों पर कथित प्रशासनिक दमन और मारपीट के आरोपों के बीच राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बुधवार को खैरागढ़ पहुंचे और आंदोलनरत किसानों से मुलाकात की। आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन और अरुण भारद्वाज के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विश्रामगृह के समीप फूल-मालाओं, नारों और आतिशबाजी के साथ पार्टी अध्यक्ष का स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, दीपक बैज जिंदाबाद, यशोदा वर्मा जिंदाबाद के नारों लगे।

इस दौरान मनराखन देवांगन ने संडी में प्रस्तावित खदान परियोजना से क्षेत्रीय किसानों को होने वाली संभावित समस्याओं का विस्तृत प्रतिवेदन प्रदेश अध्यक्ष बैज को सौंपा। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री लगने से कृषि भूमि के बंजर होने, प्रदूषण बढ़ने तथा ग्रामीण परिवेश और शैक्षणिक संस्थानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। ग्रामीण पहले से ही संकटों का सामना कर रहे हैं और ऐसी परिस्थिति में औद्योगिक दबाव उनके जीवन पर और बोझ डाल सकता है।

मीडिया से बातचीत में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि लाठी और बंदूक की नोक पर उद्योग संचालित नहीं किए जा सकते। किसानों की सहमति के बिना किसी भी प्रकार की फैक्ट्री स्थापना लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उद्योगपतियों के दबाव में आकर किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है और कथित उत्पीड़न के विरुद्ध हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं धरतीपुत्र अन्नदाताओं का हाल जानने आए हैं और किसानों की हर लड़ाई में पार्टी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती रहेगी। स्वागत करने वालों में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि नीलांबर वर्मा, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, श्रीमती आरती महोबिया, श्रीमती लक्ष्मी सिरमौर, मंसाराम सिमकर, यतेंद्रजीत सिंह, शेखरदास वैष्णव, पूरन सारथी, डॉ.किरण झा, भारत चंद्राकर, आरती यादव, भूपेंद्र वर्मा, राधेश्याम यादव, अजय देवांगन, अशोक सारथी, सूरज देवांगन, महेश यादव, नरेश देवांगन, मनीष सारथी, संदीप सिरमौर, उमेश साहू, चंद्रेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

केसीजी जिले में किसानों के आंदोलन के बीच लगातार राजनीतिक पार्टियों एवं किसान संगठनों का यहां दौरा हो रहा है। बता दे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बैज का यह दौरा राजनीतिक और सामाजिक दोनों संदर्भों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page