आरएएमपी योजना से युवाओं और उद्यम इच्छुकों को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को सशक्त बनाने और युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के उद्देश्य से आईटीआई छुईखदान के सभाकक्ष में जिला स्तरीय संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की आरएएमपी (राइजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉरमेंस) योजना के तहत आयोजित हुआ जिसमें एमएसएमई क्षेत्र में तकनीकी उन्नयन क्षमता निर्माण और बाज़ार विस्तार जैसे पहलुओं पर विशेष फोकस किया गया। विशेषज्ञों ने कार्यक्रम में एमएसएमई सेक्टर की अर्थव्यवस्था में भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि रैंप योजना उद्यमियों के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने और व्यवसाय प्रबंधन सुधारने का प्रभावी माध्यम बन रही है। प्रतिभागियों को एमएसएमई की परिभाषा पंजीयन प्रक्रिया और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सत्र में उद्यमिता विकास वित्तीय सहायता के स्रोत ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म डिजिटल मार्केटिंग तकनीक और जोखिम प्रबंधन जैसे विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। महिला उद्यमियों स्वयं सहायता समूहों और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विशेष अवसर भी कार्यक्रम का प्रमुख हिस्सा रहे। अंत में आयोजित इंटरएक्टिव सत्र में प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न रखे जिनका विशेषज्ञों ने समाधान प्रस्तुत किया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 31 प्रतिभागियों जिनमें प्रमुख रूप से आईटीआई विद्यार्थी शामिल थे ने कार्यक्रम को अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर तोरन लाल साहू और डिविजनल कोऑर्डिनेटर सुनील अहिरवार की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। आयोजन चॉइस कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
