
सहकारी समिति की मनमानी से किसानों में नाराजगी
जालबांधा। जालबांधा में इन दिनों किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। खरीफ सीजन के इस महत्वपूर्ण समय में जब किसानों को खेती के लिए खाद की सबसे अधिक आवश्यकता है तब उन्हें सहकारी समिति से खाद नहीं मिल पा रही है। मजबूर किसान सुबह से ही लाइन में खड़े रहते हैं लेकिन सहकारी समिति की मनमानी के कारण खाली हाथ लौटने को विवश हैं।
किसानों की मेहनत पर पानी फेर रही है समिति की लापरवाही
स्थानीय किसानों ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सहकारी समिति से खाद नहीं मिल रही है। वे सुबह से ही समिति के बाहर लंबी कतारों में खड़े रहते हैं लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी खाद नहीं मिलती। इससे धान की रोपाई, यूरिया डालने जैसे जरूरी काम प्रभावित हो रहे हैं।
विधायक प्रतिनिधि ने जताई नाराज़गी लगाए गंभीर आरोप
क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसानों को खाद जैसी बुनियादी सुविधा भी न मिल पाना दुर्भाग्यजनक है। सहकारी समिति जालबांधा की मनमानी के चलते किसानों को मिलने वाला खाद कहीं और पहुंच रहा है। यह सीधे-सीधे किसानों के साथ अन्याय है। प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए और किसानों को प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराना चाहिए। किसानों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि खाद वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और यह तय किया जाए कि खाद की आपूर्ति सही व्यक्ति तक पहुंचे। साथ ही सहकारी समिति की कार्यप्रणाली की जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।